Homeप्रदेशझारखण्डकश्मीर में आतंकियों के द्वारा धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या के...

कश्मीर में आतंकियों के द्वारा धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या के विरुद्ध की गई सर्जिकल एक गौरव की बात : जिला सहमंत्री

पाकुड़ : कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना के विरुद्ध सेना द्वारा सरकार की सहमति पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक देश की गौरव की बात,इस बाबत परिषद के जिला सहमंत्री विशाल भगत ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछ कर एक-एक हिंदुओं की हत्या किया था उसका बदला आज सेना द्वारा 9 जगहों पर की गई कारवाई से कुछ हद तक पूर्ण हुआ है।कोई भी आतंकी घटना अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं होगा और ऐसी किसी भी कारवाई पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अरविंद घोष ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध ऐसी ही कठोर से कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ताकि आतंकी पुनः सिर उठाने का दुस्साहस नहीं कर सके और मजहबी आतंकवाद का समूल नाश किया जा सके आतंकी किसी घटना का जवाब उतनी ही शक्ति से देना चाहिए। श्री भगत ने कहा कि आज जश्न का दिन है आज आतंकी सहित पाकिस्तान को हमारी ताकत का अंदेशा हो गया होगा। भारत में फिर एक बार साबित कर दिया कि भारत शक्तिशाली देश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular