Homeप्रदेशझारखण्डसमय अवधि पार हो जाने के बाद भी बिना कटौती का भुगतान...

समय अवधि पार हो जाने के बाद भी बिना कटौती का भुगतान पर जांच हो : सुरेश अग्रवाल

पाकुड़ : विशेष प्रमंडल विभाग से लिट्टीपाड़ा में गोड्डा के संवेदक के द्वारा कराई गई बोरिंग के नाम पर बगैर टाइम एक्सटेंशन की कटौती किए ही भुगतान पर रोक लगे, बोरिंग से पेयजल का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं इसकी भी जांच हो, उक्त बातें जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने शनिवार को किया। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने मीडिया को बताया कि लिट्टीपाड़ा के पहाड़ और दूरस्थ गांव के आदिवासी, पहाड़िया लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और विभाग फर्जी कर संवेदक को भुगतान करने का कर रही है तैयारी। सभी बोरिंग की जांच हो, आईटीडीए से आदिम जनजाति बहुल गांव में किए गए बोरिंग की भी जांच होनी चाहिए। उपरोक्त मामले में जांच नहीं किए जाने पर स्पेशल डिवीजन पाकुड़ के पदाधिकारी के द्वारा तो मैं बाध्य होकर ऐजी कार्यालय रांची, मुख्य सचिव झारखंड सरकार तथा भारत सरकार को इस मामले में पत्र प्रेषित करते हुए संपूर्ण जांच की मांग करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular