पाकुड़ : श्री श्री108 पूजा समिति श्याम नगर,कृष्णापुरी कॉलोनी पाकुड़ के द्वारा हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत आज यानि 11 जुलाई को कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कन्याओं एवं महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई । उक्त कलशयात्रा श्यामनगर स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक, तांतीपाड़ा, राजापाड़ा, काली मंदिर, कालीभषाण मार्ग से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। 11 से 19 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 8 बजे तक भगवान श्रीराम की विभिन्न लीलाओं का संगीतमय कथा का आयोजन होगा। 20 जुलाई को पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाना है। कथावाचक के रूप में अयोध्या के कलाकार एवं पारसमनी जी महाराज पाकुड़ पहुंच चुके हैं। इस आयोजन में कमलेश महतो, अवध किशोर झा,रमन मिश्रा, पंकज सिंह, दिग्विजय भगत, रविशंकर कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू केसवानी, मनीष झा, राजीव कुमार महतो, मनोज पंडित, संजीत शर्मा, संजय शर्मा, अभिषेक भगत सहित समाज के लोगो ने अपनी महती भूमिका निभाई ।
