Homeप्रदेशझारखण्डकोयला डंपरों के कारण सड़क बना मौत का सड़क

कोयला डंपरों के कारण सड़क बना मौत का सड़क

पाकुड़ : जिले के आमरापाड़ा स्थित आलूबेड़ा में पैनम कोल से हर दिन सैकड़ो की संख्या में बड़ी वाहन हाइवा में कोयला लोड होकर विभिन्न रास्तों से गुजरता है। वैसे तो सरकारी नियम है कि जिस रास्ते से यह गाड़ियां गुजरेगी उस रास्ते में जल का छिड़काव एवं सभी वाहनों में त्रिपाल का ढका होना चाहिए, लेकिन इन नियमों को ताक पर रखकर यह गाड़ियां हर दिन गुजरती है, वही कोलाजोड़ा स्थित सड़क पूरी तरह बर्बाद होता दिख रहा है।

स्थानीय लोगों की माने तो वर्षों से इस सड़क पर मरम्मती का कार्य नहीं हुआ है, आज हालत बरसात के मौसम में देखने लायक बन गया है, आम लोग तो दूर अगर एम्बुलेंस आ जाए तो गड्ढों वाली सड़क एवं हमेशा जाम लगने के कारण मरीज की मौत एम्बुलेंस में ही हो जायेगी। दुर्भाग्य इस बात की है कि जहां एक और परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह मनाया जाता है एवं सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए कई नियमों का पालन करवाने हेतु जगह-जगह जांच अभियान भी चलाया जाता है लेकिन ऐसे गड्ढों में तब्दील सड़कों पर आज तक ना कोयला कंपनियों की नजर गई और ना ही जिला प्रशासन की। मतलब साफ है कि जिस रास्ते से कोयला जिले से बाहर कई अन्य जिलों एवं राज्यों में पहुंचाया जाता है, वही इस जिले की सड़के इस तरह खदान में तब्दील होता जा रहा है लेकिन इस पर किसी प्रकार का पहला नहीं किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular