Homeप्रदेशझारखण्डआयुष जांच शिविर में 111 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया

आयुष जांच शिविर में 111 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया

पाकुड़: सदर प्रखंड के समाहरणालय परिसर, लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के छोटाघघरी एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के मालिपाड़ा में आयुष विभाग की ओर से मंगलवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 111 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया।

डॉ सौरभ विश्वास, डॉ मो० अबुतालिब शेख, डॉ मो० अफरोज आलम, डॉ मिथलेश सिंह ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular