Homeप्रदेशझारखण्डअखिल अख्तर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा अजहर का दामन

अखिल अख्तर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा अजहर का दामन

पाकुड़ : बीते सोमवार को पाकुड़ विधानसभा के जमशेरपुर पंचायत से पूर्व समाजवादी प्रत्याशी अकिल अख्तर के दर्जनों कार्यकर्ता, अजहर इस्लाम के समाज सेवा के प्रति निष्ठा और भावना से प्रेरित होकर दामन थामा। मामले पर अजहर ने बताया कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत जुड़ाव नहीं, बल्कि जनसेवा के संकल्प का विस्तार है। उन्होंने सभी साथियों का दिल से स्वागत किया और आश्वस्त किया कि हम सब मिलकर पाकुड़ की जनता के अधिकार और विकास के लिए और अधिक मजबूती से आवाज़ उठाएंगे। जनता का साथ, समाज का विकास।

RELATED ARTICLES

Most Popular