Homeप्रदेशझारखण्डधरणी पहाड़ में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों के आने जाने के लिए...

धरणी पहाड़ में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों के आने जाने के लिए अजहर ने दिया 50 टोटो वाहन

श्रद्धा, सेवा और समर्पण — यही है हमारी पहचान: अजहर

पाकुड़ : बुधवार को जिले के गांधीपुर पंचायत की ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल पहुंची समाज सेवी अजगर इस्लाम के पास। उन्होंने बताई कि श्रावण मास के पावन अवसर पर हमारे हिन्दू भाई-बहन धरणी पहाड़ स्थित भगवान शिव मंदिर में जल अर्पित करने के लिए 6 पंचायतों से बड़ी संख्या में जाने वाले हैं। श्रद्धालुओं की इस आस्था और धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए, अजहर इस्लाम ने तुरंत निर्णय लेते हुए सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 टोटो वाहन की व्यवस्था कराई गई, ताकि सभी भक्त आसानी से दर्शन कर सकें और अपने आराध्य शिवशंकर का जलाभिषेक कर सकें।वही अजहर ने बताया कि हमारी यही कोशिश रहती है कि हर धर्म, हर आस्था का सम्मान हो और हर जाति-धर्म के लोगों की सेवा की जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular