Homeप्रदेशझारखण्डवरीय पुलिस अधिकारी के नाम पर 35000 की हुई ठगी

वरीय पुलिस अधिकारी के नाम पर 35000 की हुई ठगी

पाकुड़ : घर का सामान खरीदने का झांसा देकर पाकुड़ की दो महिलाओं से कुल 35000 रूपये ठग लिया गया। आपको बता दे मामला नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कर्मकार एवं कालीतल्ला में निवास कर रहे दो महिला पल्लवी कर्मकार, राखी कर्मकार को एक तबादला हुए एक फर्जी सीआरपीएफ संतोष कुमार के घर का सामान खरीदने का ऑफर कम कीमत पर हुआ, जिसमें ऐसी, टीवी, पलंग, वाशिंग मशीन सहित अन्य कई सामान जिसका कुल कीमत 90 हजार में तय हुआ, जिसमें से 50% जमा करने की बात आई, इसी लालच में दोनों महिलाओं ने व्हाट्सएप पर दिए गए नंबर 8905587953 बिट्टू सिंह एवं तुषार ऑनलाइन सोल्यूशन के यूपीआई में कुल 35000 ट्रांसफर एडवांस के रूप में कर दिया। दरअसल जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक सह वर्तमान में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नाम से फेसबुक के मैसेंजर पर यह मैसेज महिला को प्राप्त हुआ था, जिस कारण यह लोग विश्वास कर पैसे भेज दिए। समान से लदा एक वाहन की तस्वीर भी इन लोगो के व्हाट्सएप पर भेजा गया था और यह कहा गया था कि पाकुड़ पुलिस लाइन पर सारा सामान पैक हो गया है जो कुछ ही समय पर आपलोगो को मिल जायेगा। खबर लिखे जाने तक इन महिलाओं के द्वारा आगे की कार्यवाही हेतु पहल की जा रही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular