Homeक्राइमपाकुड़ पुलिस ने किया जाली नोटों का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

पाकुड़ पुलिस ने किया जाली नोटों का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

पाकुड़ संवाददाता : पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में पाकुड़िया एवं अमरापाड़ा थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जाली नोट का धंधा एवं जाली नोट छापने वाले गिरोह के कुल तीन सदस्यों को जाली नोट आदि के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके पास से ₹500 एवं ₹100 का जाली नोट जो कुल 6200 आंकी गई है एवं नोट छापने वाली मशीन सहित अन्य उपकरण एवं दो बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताई की यह गिरोह पाकुड़िया हाट बाजार एवं आसपास के दुकानों में जाली नोट छापने के उद्देश्य से घूम रहे थे।

गिरफ्तार युवकों में से एक अपराधी बादशाह खान की पत्नी इस गिरोह के सदस्य थी जो कि कुछ दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के हाट बाजार में जाली नोट खपाने के क्रम में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति में बादशाह खान, उम्र 30 वर्ष, राजपोखर, पाकुड़िया। दीपक पंडित , उम्र 28 वर्ष, सुंदरपुर, गोड्डा जिला एवं चमक लाल पंडित, उम्र 26 वर्ष, सुंदरपुर, गोड्डा को गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी, पाकुड़िया, आमरापाड़ा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी सुप्रभात एवं पप्पू कुमार, पाकुड़िया थाना से पुलिस अवर निरीक्षक मजिस्टर साह, सहायक अवर निरीक्षक पप्पू कुमार चौधरी, कालेश्वर साव, आरक्षी सौरव कुमार, मुकेश कुमार, पवन मंडल, बैजनाथ कुमार गुप्ता एवं चौकीदार निर्मल कुमार दास शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular