पाकुड़ संवाददाता: उपायुक्त ने तिथि भोज में बच्चों के साथ लिया व्यंजन का आनंद, केक काटकर बच्चों का मनाया गया जन्मदिन। बच्चों को भोजन में पुरी, बुंदिया, मिक्स सब्जी व मिठाई, सलाद, दाल एवं अंडा, केला परोसा गया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत जिला के मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में सोमवार को छात्र-छात्राओं के लिए तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

इस तिथि भोज के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त श्री मनीष कुमार के द्वारा हिरणपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय देवापाड़ा एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय पाडेरकोला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितको का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त श्री मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री त्रिभुवन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अमड़ापाड़ा, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बच्चों के साथ तिथि भोजन सह जन्मोत्सव का आनंद लिया। उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से चलाये जा रहे पीएम पोषण योजना को प्रभावी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ाव को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में तिथि भोजन सह जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को, समुदाय-समाज के बुद्धिजीवी, विशिष्ट, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी या विभिन्न कार्यालयों द्वारा विशेष दिवस पर एमडीएम के मेनू से अलग हटकर खास भोजन की व्यवस्था की जाती है।

यह एक अवसर है जब लोग अपनी खुशियों को सरकारी विद्यालयों के बच्चों के साथ मिलकर और बढ़ा सकते हैं। तिथि भोजन को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्साहित थे। ऐसे विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए तिथि भोज का आयोजन हो, जिससे बच्चों का भी मनोबल बढ़ता रहे।साथ ही उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग में कई सारे कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं जैसे बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, आज क्या सीख, फिर से स्कूल चले हम इन सब कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना है।

इसके अलावा उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का जानकारी लिया तथा बच्चों के लिए किये जा रही विभिन्न गतिविधियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिया। बच्चों की नियमित उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता तथा शिक्षा संबंधी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने का निर्देश शिक्षकों को दिया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर श्री टुडु दिलीप, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित रहे।
