Homeदेश - विदेशनेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जारी किए देश के सबसे 10 भ्रष्ट...

नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जारी किए देश के सबसे 10 भ्रष्ट विभाग

नई दिल्ली / सौजन्य से X: ये है भारत के 10 सबसे भ्रष्ट माने जाने वाले विभागों की सूची। यह सूची जनता की शिकायतों, मीडिया रिपोर्टों, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, और लोकपाल/लोकायुक्त जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट पर आधारित है।भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग——

01. पुलिस विभाग : (रिश्वत, फर्जी केस, FIR दर्ज न करना, सड़क पर चेकिंग लगाकर अवैध वसूली, पीड़ित से न्याय के बदले दाम, ज़मीन विवाद में पक्षपात जैसे गंभीर आरोप)

02. राजस्व विभाग : तहसील एवं भूमि रिकॉर्ड में ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज, जमीन की सत्यापित प्रति/ खतौनी निकालने एवं नामांतरण में रिश्वत का आरोप)

03. नगर निगम/नगर पालिका : (भवन नक्शा पास कराना, सफाई व्यवस्था, अवैध निर्माण को नज़रअंदाज करना, रिश्वत लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा देने का आरोप)

04. ग्राम पंचायत/ब्लॉक स्तर : (प्रधानमंत्री आवास, शौचालय योजना, राशन कार्ड में गड़बड़ी, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन सहित ग्रामसभा के अतिरिक्त कार्यों में भारी गड़बड़ी का आरोप)

05. बिजली विभाग : (मीटर रीडिंग में हेराफेरी, फर्जी बिलिंग, कनेक्शन में देरी, कनेक्शन में फाल्ट हो जाने पर बिना रिश्वत लाइन न सही करने का आरोप)

06. सड़क परिवहन विभाग -RTO : (बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करना, वाहन पंजीकरण में रिश्वत, अनफिट वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट प्रदान करने का आरोप)

07. सरकारी अस्पताल/स्वास्थ्य विभाग : (दवा आपूर्ति में भ्रष्टाचार, डॉक्टर की अनुपस्थिति, ऑपरेशन में निजी अस्पताल भेजना, अनावश्यक महंगी दवाईयों को लिखकर मेडिकल स्टोर से कमीशनखोरी का आरोप)

08. शिक्षा विभाग : (शिक्षक भर्ती में घोटाला, स्कूल में शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति, निजी स्कूलों से सांठगांठ का मुख्य आरोप)

09. आवास एवं शहरी विकास विभाग : (निर्माण ठेके, टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप)

10. कर विभाग – Income Tax, GST : (छापों से बचाव में लेन-देन, फर्जी रिटर्न, व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप)

विदित हो कि, भ्रष्टाचार का स्तर राज्य और ज़िले के अनुसार अलग-अलग होता है। भ्रष्टाचार केवल अधिकारी तक सीमित नहीं, कई बार बिचौलियों और स्थानीय नेताओं के भूमिका के कारण रिश्वत की रकम 2 से 5 गुना तक बढ़ जाती है। जिसमें एक हिस्सा संबंधित अधिकारी के पास और बाकी बिचौलिए के पास चला जाता है।साभार ~ @NCIBHQ

RELATED ARTICLES

Most Popular