पाकुड़ संवाददाता : जिले के पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में अंकित कुमार, डीआरएम पाकुड़ द्वारा सभी थाना/ओपी प्रभारी/सभी थाना में नामित सड़क सुरक्षा नोडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना के CCTNS ऑपरेटर को eDAR & iRAD App के संबंध में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें सड़क दुर्घटना से संबंधित दर्ज FIR को उक्त App में ऑनलाइन प्रविष्टि करने एवं सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ित को यथाशीघ्र नजदीकी चिकित्सालय में कैसलेस ईलाज की व्यवस्था का लाभ दिलाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया। मौके पर पुलिस कप्तान सहित जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

