Homeप्रदेशझारखण्डसामाजिक कार्यकर्त्ता अमित दास ने रक्त दान कर दिया लोगो को संदेश

सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित दास ने रक्त दान कर दिया लोगो को संदेश

पाकुड़ संवाददाता :रक्त दान की महत्ता को समझने वाले कभी अपना रक्त दान के लिए पिछे नहीं हटते यह कहावत मंगलवार को साबित हुई। जिले के आमड़ापाड़ा निवासी एक महिला को रक्त की आवश्यकता थी जो पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल मे भर्ती है। इस बात की खबर तोड़ाई निवासी सह सामाजिक कार्यकर्त्ता ने व्हाट्सप्प ग्रुप मे साझा की जिसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप मे अपना योगदान देने के साथ साथ बिरसा मुण्डा सेवा संस्था के सचिव औऱ इंडियन फ़ेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिष्ट पाकुड़ ज़िला अध्यक्ष एवं भारतीय सुचना अधिकार रक्षा मंच के ज़िला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए झारखंड नामा के पब्लिसर अमित कुमार दास ने ब्लड बैंक पहुंचकर अपना रक्त दान किया। इस रक्त के उपरांत अमित कुमार दास ने बताया यह उनकी पांचवी बार है। रक्त दान से उन्हें खुशी होती है की किसी जरुरत मंद को मदद कर पाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular