Homeस्वास्थसदर प्रखंड के टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का हुआ वितरण

सदर प्रखंड के टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का हुआ वितरण

टीबी मुक्त झारखंड अभियान के तहत मरीजों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में पहल

पाकुड़ : जिले में टीबी मुक्त झारखंड अभियान के तहत आज सदर प्रखंड के टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जिला यक्ष्मा कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ सदर प्रखंड के 50 टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. के. के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. शखावत हुसैन, एनटीईपी के मिथुन पाल, निशांत प्रकाश, गौरव कुमार, मंजू कुमारी, नीरज कुमार सहित अन्य सभी कर्मी उपस्थित रहे।*जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. के. के.सिंह* ने इस अवसर पर कहा कि सभी टीबी मरीज नियमित रूप से दवा का सेवन करें तथा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि समय पर दवा का सेवन और संतुलित पोषण टीबी के उपचार में अत्यंत आवश्यक है।

साथ ही मरीजों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों में पोषण, जागरूकता और उपचार के प्रति अनुशासन को बढ़ावा देना है, ताकि जिले को शीघ्र ही टीबी मुक्त बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular