Homeस्वास्थआयुष विभाग की पहल — सिरिसतल्ला विद्यालय के 05 छात्र बने “योग...

आयुष विभाग की पहल — सिरिसतल्ला विद्यालय के 05 छात्र बने “योग मित्र”

पाकुड़ : आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं योग के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने हेतु संचालित आयुर्विद्या कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत आज महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरिसतल्ला में योग मित्र चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 05 छात्र/छात्राओं को “योग मित्र” के रूप में चयनित किया गया। चयनित बच्चों को टी-शर्ट, कैप, बैच, पहचान पत्र और योगा बुक प्रदान की गई। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन चंद्र गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले के 36 विद्यालयों के 180 छात्र/छात्राओं को योग मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान ने बताया कि योग सत्र एवं आयुष स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार, योग प्रशिक्षक महादेव घोष, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular