पाकुड़ अपडेट : मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड का बैठक सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में हस्पताल अधीक्षक डॉ मनीष सिन्हा, डॉ के के सिंह, महिला चिकित्सक डॉ अनीता कुमारी, डॉ डेविड बास्की, विधायक प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने भाग लिया।

यह बैठक मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत की गई थी जिसमें कुल आवेदन 43 जो विभिन्न हस्पतालों से आई थी। इस बैठक में सभी का कागजात एवं बीमारी को बारीकी से जांचा गया जिसमें से सही पाने पर आगे की कार्यवाही की गई है। सीएस ने बताया कि जिला से इस बीमारी योजना में कुल पांच लाख तक मिल जाता है और राज्य से पंद्रह लाख तक मिल जाता है। खबर लिखे जाने तक मरीजों एवं कागजातों का जांच चल रहा था।

