Homeप्रदेशझारखण्डउपायुक्त ने किया जेएसएफसी गोदाम पाकुड़ का निरीक्षण — खाद्यान्न भंडारण, वितरण...

उपायुक्त ने किया जेएसएफसी गोदाम पाकुड़ का निरीक्षण — खाद्यान्न भंडारण, वितरण एवं ई-केवाईसी प्रगति की समीक्षा

भंडारित खाद्यान्न की गुणवत्ता पीवीटीजी डाकिया योजना एवं एनएफएसए वितरण व्यवस्था पर दिए आवश्यक निर्देश

पाकुड़ अपडेट : जिले के उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा जेएसएफसी गोदाम पाकुड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गोदाम में भंडारित विभिन्न मद के खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था एवं वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। माह नवंबर 2025 के विरुद्ध एनएफएसए एवं ग्रीन खाद्यान्न के डोर स्टेप डिलीवरी की प्रगति के संबंध में पूछे जाने पर सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 85 प्रतिशत डीएसडी कार्य पूर्ण हो चुका है।

उपायुक्त ने पीवीटीजी डाकिया योजना के अंतर्गत चावल की पैकिंग, गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि प्रत्येक लाभुक को समय पर उनका हक मिल सके। इस दौरान उपायुक्त ने गोदाम में संधारित विभिन्न पंजीयों का भी निरीक्षण किया और अभिलेखों के अद्यतन रखरखाव का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी डीलरों को शेष लाभुकों का ई-केवाईसी कार्य शीघ्रता एवं प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी पूर्ण होने से वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और किसी भी प्रकार की त्रुटि या अपात्रता पर नियंत्रण संभव होगा।निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुमित कुमार मिश्रा, सहायक गोदाम प्रबंधक श्री सुरेश प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular