पाकुड़ अपडेट : बीते शुक्रवार रात्री में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम – हाथीगढ़ में आयोजित मेला से वापस अपने गाँव रघुनाथपुर जाने के क्रम में ग्राम- बिंझा के पुलिया के पास कुछ अपराधकर्मी द्वारा पीड़िता एवं उसके पति को जबरन रोक कर गाली-गलौज एवं मारपीट करने की धमकी देने तथा पीड़िता को जबरन धान के खेत में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस संबंध में लिट्टीपाड़ा थाना में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था, कांड के त्वरित अनुसंधान/उद्दभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ द्वारा विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। उक्त गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा त्वरित कार्रवाई / छापेमारी करते हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना में संलिप्त सभी 05 (पाँच) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान में उक्त सभी अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया।

