Homeक्राइमसामूहिक दुष्कर्म के मामले पर नगर थाना ने आरोपियों को भेजा जेल

सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर नगर थाना ने आरोपियों को भेजा जेल

प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट

पाकुड़ अपडेट : बीते मंगलवार को नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालीपाड़ा के पास आम बगान में एक महिला के साथ घटित सामुहिक बलात्कार की घटना का उद्दभेदन हेतु अजय आर्यन, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, पाकुड़ के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा त्वरित कार्रवाई / छापेमारी करते हुए उक्त घटना में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायीक अभिरक्षा में भेजा गया था।

शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान उक्त घटना में संलिप्त चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular