पाकुड़ : चुनाव चिन्ह मिलते ही झारखंड विधानसभा चुनाव का दौरा अब तेज होती दिख रही है ! वही बात करे पाकुड़ विधानसभा तो सभी उम्मीदवारो में कड़ी मेहनत दिख रही है , हर उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रही है जनता के बिच जाने को ! वही निर्दलीय सनातनी नेता पिंकू शुक्ला लगातार क्षेत्र की जनता के पास जाकर अपनी बातो को रख रहे है ! इस मामले पर सनातनी नेता पिंकू शुक्ला ने पत्रकारों को बताया की विगत कई वर्षो से यहाँ के जन प्रतिनिधियो ने जनता को सिर्फ बेवखूफ़ बनाने का कार्य किया है ! पाकुड़ की जनता इस बार बदलाव चाह रही है ! उन्होंने बताया की यहाँ विकास के नाम पर सिर्फ उगाही और अपने खास का संपत्ति अर्जित किया गया है ! यह दुर्भाग्य की बात है पाकुड़ की जनता के लिए की गंगा जल योजना आज 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी धरातल में नहीं आ सका ! जिस सरकार महिला सम्मान की बात करती है आज भी शहर की महिलाएं कतार में खड़ी होकर पानी लेती है ! पाकुड़ रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देती है फिर भी यहाँ से दिल्ली या हैदराबाद के लिए सीधा ट्रैन नहीं है ! बांग्लादेशी घुसपैठिया प्रवेश कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर माकन बना रहे है ! आये दिन लोग इस जिले से रोजगार के लिए पलायन कर रही है जबकि यहाँ कोयला , पत्थर है ! उनका दावा है की जनता इस बार मौका दे पाकुड़ की तश्वीर बदल दी जाएगी ! हर धर्म , जाती के लोगो के लिए वो हमेशा खड़ा रहेंगे ! वही सोमवार को शमशेरा ग्राम में बैठक किया गया जिसमे सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और सभी ने एकमत के साथ पूरा समर्थन देने का वादा किया !
संवाददाता, पाकुड़ !

