HomeUncategorizedविधानसभा चुनाव को लेकर नगर थाना ने किया फ्लैग मार्च !

विधानसभा चुनाव को लेकर नगर थाना ने किया फ्लैग मार्च !

संवाददाता पाकुड़ : सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार , पाकुड़ के निर्देशानुसार थाना प्रभारी नगर थाना हरिदेव प्रसाद के नेतृत्व में थाना के पदाधिकारी पु॰अ॰नि॰ अभिषेक कुमार, पु०अ॰नि० राम ऊरांव, एवं ITBP की E- कंपनी 601 के साथ नगर थाना क्षेत् राजापाड़ा ,तातीपाड़ा , गांधी चौक,पाकुड़ रेलवे स्टेशन, सिन्धीपाडा,हिरन चौक, अंबेडकर चौक बैंक कॉलोनी, खाद्यानपाड़ा, धनुषपूजा में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र भ्रमण, फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन किया रहा है ताकि पाकुड़ में चुनाव को भयमुक्त शांतिपूर्ण कराया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular