Homeप्रदेशझारखण्डसदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण...

सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान

पाकुड़ संवाददाता: (आरसेटी) पाकुड़ की ओर से आयोजित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओ को वरिष्ठ संकाय आरसेटी पाकुड़ अमित कुमार बर्धन और पलाश (जेएसएलपीएस)जिला प्रबन्धक (आजीविका) विरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिए । बर्धन ने दीदियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने दीदियों को व्यवसाय करने के लिए यथासंभवम बैंक से सहायता करने की बात कही। प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरू करने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से समृद्धि होना जरूरी है। विरेन्द्र कुमार ने कहा कि मशरूम की खेती यह एक ऐसी व्यवसाय है जिसकी मांग बाजार में बहुत अधिक है। अतः इसका व्यवसाय कर आय में वृद्धि हो सकती हैं। उन्होने मशरूम से संबंधित विभिन्न प्रकार के तकनीकी जानकारी दिए। आज के कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रुदसेटी द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी अरुण नाथ तिवारी और विजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षक सुश्री स्नेहली हेंब्रम थी। आज के समापन कार्यक्रम के मौके पर संकाय बापी दास, कार्यालय सहायक शिबू कुनाई और मोतीलाल साहा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular