पाकुड़ अपडेट : जिले के विख्यात समाजसेवी सह पत्थर व्यावसाई लुत्फल हक कोकाकोला एरेना के द्वारा आयोजित दमक बिजनेस मीट दुबई में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बॉलीवुड के अभिनेता सुपरस्टार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट मौजूद थे।

इस रंगारंग और सितारों की महफिल में पाकुड़ के लुत्फल हक बतौर बिजनेस मैन शामिल हुए। लुत्फल हक ने दूरभाष पर बताया कि पुरे वर्ल्ड से बिजनेस मैन दमक बिजनेस मीट में शामिल हुए थे। बिजनेस मीट में शामिल होने के लिए मुझे भी आयोजकों के द्वारा आमंत्रित किया गया था।

इसलिए मैं भी शामिल हुआ हूं। उपरोक्त कार्यक्रम कोकाकोला एरेना की ओर से आयोजित की गई थी।
